Sunday, 19 April 2020

पढ़ते_रहो पढ़ते_रहो

पढ़ते_रहो   पढ़ते_रहो
हक़ीक़त से आप सब अनजान नहीं हैं, आपको भलीभांति पता है कि आर्थिक मंदी आएगी, मौजूदा सरकार की नौकरी की नीतियों से भी भली भांति परिचित ही है आप ।

अब समझदारी सिर्फ इसमें है कि जो नोटिफिकेशन आ चुके हैं, उसके लिए जबरदस्त मेहनत कीजिये, ये आप लास्ट अटेम्प्ट मान सकते हैं, भविष्य और भी कष्टदायक होने की संभावना है।

इसलिए अपना पूरा समय, पूरी ताकत इन आने वाले परीक्षाओं में लगा दें, सोते जागते जो भी करें, परीक्षा के लिए लाभकारी हो ऐसा करें। हर दिन कुछ न कुछ सीखिए, खुद को इम्प्रूव कीजिये, औसत लोग अभी जॉब नही पा सकते, आपको बेस्ट बनना ही होगा ।

आपका पहला कम्पटीशन खुद से होना चाहिए, खुद के पिछले रेकॉर्ड को तोड़िये, थोड़ा ही सही पर सतत इम्प्रूवमेंट करते रहिए, बून्द 2 आपको बहुत ताकतवर बनाएगी, आपको बहुत सारे लोग टाइम पास करते दिखेंगे, पर आपका कम्पटीशन उनसे है ही नहीं, 15 लाख लोगों में, आपके मन का पोस्ट और लोकेशन 1500 भी नहीं, जैसे तैसे जॉब ले लिया तो भी आपको अगले साल फिर रेस करनी होगी, तो बेहतर है करो या मरो वाली स्तिथि मान कर, अपना सर्वस्व इसके लिए झोंक दें, बस कुछ महीनों की बात है, उसके बाद कीजिये timepass.

दुनिया कुछ नही देखती, सिर्फ रिजल्ट matter करता है, बाकी सब बहाने हैं, किसी को कोई फर्क नही पड़ता कि आपका बैकग्राउंड कैसा है, क्या तकलीफ है, दुनिया सिर्फ सफलता की कदम चूमती है।

आपमें सफल होने की बात है, पर केवल तब जब आप अपना 100% देंगे, खुद से 2-4 महीने गद्दारी न करें, आप खुद को काफी बेहतर जगह पाएंगे..!!

मैं हमेशा आपके साथ हूँ, और हर मुमकिन कोशिश करूंगा कि आपको कोई बाधा न हो, आप भी अपना 100% दीजिये, रोज़ खुद को इम्प्रूव कीजिये..!!

You All are My Rock Stars,  we All will celebrate your success, together...!!! 

® 𝗢𝗳𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹
® My Gmail - Id  @niranjanmadeeasy25@gmail.com
® Subscribe MY Facebook Page
https://www.facebook.com/NiranjanMeena25/
® Subscribe MY Telegram 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹 :- 
https://t.me/NiranjanMeena25

No comments:

Post a Comment